Thursday, 27 October 2016

भक्ति -प्रेम का मिलन त्यौहार !!!

हम जहाँ से है वहाँ दुर्गा पूजा ,दिवाली ,छठ पूजा और होली हमारा वैलेंटाइन डे होता है।माने वहाँ तब तो ऐसन कोई सुबिधा नही थी ,जहाँ प्रेमी युगल मिल के बतिया सके।चाय -कॉफी पी सके।बस दुरे से देख लिए ,मुस्कुरा लिए ,लड़की के घर के आस -पास साइकिल नाचा लिए हो गए खुश।इहाँ कहाँ कॉफी हॉउस चाहे पार्क।हाँ चाय की गुमटी कदम कदम पर मिल जाएगी।जहाँ दुनिया भर की पॉलिटिक्स होगी भाई।लेकिन का फायदा उ पॉलिटिक्स का जो ,नीतीशवा एगो पार्को ना बनवा पाया बसंतपुर में।अब ऐसे में माता रानी की ही कृपा होती थी/है।जैसे बड़े शहरों में वैलेंटाइन डे के पहले पचास गो डे होता है -चॉकलेट डे ,खेलवना दे (टेडी डे ),गुलाब दे (रोज़ डे ) औरि ये दे वो दे ,डे।वैसे ही दुर्गा पूजा के नाइन डे हमारे यहाँ।ना कुछ दे ना ले बस धार्मिक प्रेम होता।माने इंतज़ार होता, कब से नवरातन के दिया जरावे आहिहे हमार जान हो ? अच्छा ,अभी तक जान के मालूम भी नइखे कि उ केतना के जान हई।बस बेचारी जान ये शरीर से वो शरीर घूम रहल बारिन।माने कितनो की जान बनकर।जब लड़का सब में मार होता है ,तब मालूम होता है -अरे बाप रे ,पुजवा (पूजा )के चक्कर में केतना के माथा फुटल।खैर नवरातन के शुरआत से लडकियां मईया जी के मंदिर में दिया जलाने जाती है।ये कार्यक्रम 9 दिन चलता है।रोज शाम को सज-धज के ,हाथ में फूलडाली (जिसमे पूजा का सारा सामान रखा होता है )लेकर मंदिर की ओर रंगबिरंगी लड़कियों का झुण्ड चल पड़ता।उस वक़्त माहौल भक्ति- प्रेम का होता।कितना सरल और सस्ता प्रेम न कुछ दो ना लो।साला ये वैलेंटाइन डे -इसके चक्कर में हम गरीब प्रेमी कहाँ जाये ? एगो कार्डवो ख़रीदे तो दे नही पाते ,मन मसोस के रह जाते।कार्ड के आगे पीछे सारे दर्द भरे शायरी चिपका दिए ,पर का फायदा जो इ दरद पंहुचा ही नही पाया।दूना दुःख हुआ।पइसो बर्बाद और कार्ड देख के मन में औरि बौराने लगता।ना देम त वैलेंटाइन के का होई ? वो तो माता रानी की जय हो ,जो इनकी कृपा से अपनी रानी को 9 दिन देख पाते है।बिना किसी डर के,बिना रोक टोक के।एक दो बोल -बाल मार कर खुश हो लेते है।वैसे मेरे साथ भी इससे एक किस्सा जुड़ा हुआ है।मै भी मोहल्ले की लड़कियों के साथ दीया बारने जाने लगी।पहले जब छोटी थी ,तो ये सब बहुत अच्छा लगता था।बाजार की चमक धमक ,मंदिर में दीया जलना।पर जब से पटना पढ़ने गई ,तब से फूलडाली लेकर जाने में शर्म आने लगी।माँ से कहती की ईस बार रहने देते है।माँ मेरी अत्यधिक धर्मिक -कहती अरे देवी माँ के मंदिर में दीया नही जलेगा?जैसे मानो मेरे एक दीया नही जलाने से मंदिर अंधकारमय हो जायेगा।जाओ -रेखा ,पप्पी ,सीमा  इंतज़ार कर रही है।एक तो और समस्या थी मेरे साथ।गर्मी के दिन हो तो दो बार नाहा भी लो ,एक तो हल्की ठंढ  दूसरा शाम का वक़्त फिर से नहाओ, फिर जाओ उफ्फ! ऐसे में मेरा भाई हमेशा की तरह मेरा कवच,मेरा तारन हार बनके आया।बोला- माँ दीया जलाने जाना जरुरी है क्या ? माँ पूछी क्यों ? भाई बोला -वहाँ दुर्गा स्थान पर लफुए लड़को का झुण्ड घूमता रहता है।वहाँ पूजा थोड़े होता है।वैसे तो मेरा भाई बहुत शरीफ है ,पर क्या है ना ,है तो वो भी लड़का ही।घूम रहा होगा वो भी या देखा होगा कुछ ऐसा।अब तो बात श्रद्धा और इज़्ज़त पर आ गई।इज़्ज़त जीत गई और माँ ने कहा कोई बात नही ,मै किसी और को बोल दूँगी मेरे बदले दीया जला देगी।खैर तो इस तरह हमरा 9 दिन का आस्था पूर्वक वैलेंटाइन डे चलता रहता है।फिर बात आती है दिवाली की।दिवाली से घर की साफ़ -सफाई के साथ छठ पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है।ईसी सिलसिले में लड़कियों को कई बार खरीदारी के लिए बाजार जाना होता है।बाजार में भी चहल -पहल हो जाती है ,और प्रेमियो की भी।अब तो कपडे खरीदे के लिये किसी विशेष दिन का इंतज़ार नही होता पर करीब 10 /15 साल पहले फिक्स होता।होली ,दुर्गा पूजा ,दिवाली या छठपूजा।हाँ स्कूल ड्रेस और जन्मदिन का कपड़ा अपवाद होता।सभी लड़के ,लड़कियाँ ,महिलायें त्योहारो पर खूब सजती।नए कपड़े पर इठलाती।उस वक़्त फेसबुक ,व्हाटअप तो था नही ,पर कपड़े तो दिखने थे ,मेकअप तो दिखाना था।बस फिर क्या ? एक घर से दूसरे घर घूमते रहो।सबसे मिलना भी हो जाता और खुद का प्रदर्शन भी।मेरे जैसी आलसी प्राणी के लिए तो फेसबुक ,इंस्टाग्राम वरदान साबित हुआ।अरे नही दो -चार बार इज़्ज़त मार भी साबित हुआ -जब ससुराल के कुछ अनजान देवर लोग ,मेरी सासु माँ को कहते -बड़की माई आज भाभी के फेसबुक पे देखनी ह।स्कर्ट पहिन के घुमत रहली ह।देखी ना फोटो भी लोड कर लेनी।अब क्या बोलू ? कमीनो तुमने देखा चलो ठीक।देख के डाउनलोड करके प्रचार करने में लग गए।वो तो भला हो सासू माँ का जो इन सब बातो पर ध्यान नही देती।बस मुझे प्यार से कहा तनी देख के फोटो लगावल करअ ।खैर कितना भोलापन होता था उस वक़्त।नए कपडे नही ,मानो नए "पर" होते।सब उड़ रहे होते प्रेम ,ख़ुशी ,उल्लास से।जिन भाभियो या चाचियों के पति परमेश्वर बाहर कमाने गए होते उनके लिए यही त्यौहार उनका तीज(करवा चौथ )होता।माँ लोगो के लिए यही त्यौहार उनका जितिया (बच्चे के लिए किया जाने वाला फास्टिंग )और बहनो के लिए राखी।वही छिटपुटिये या कभी -कभार सीरियस प्रेमी युगल का वैलेंटाइन।सभी प्रेम पूर्वक त्यौहार मानते।भगवान् से प्रार्थना है कि ,सबके दिलो में प्रेम के दीये जलते रहे ,माता रानी की कृपा बानी रहे ,छठी मईया अपनी ओर खिंचती रहे।घर वाले ये कहना कभी ना भूले की छठ बा "ऐसो त आ जा"।सबको "दिवाली" की "छठ पूजा" की भक्ति -प्रेम में डूबी शुभकामनाये !! 

No comments:

Post a Comment