Tuesday, 5 October 2021

गांधी

 लखीमपुर खीरी में जो किसानों के साथ हुआ उसे पढ़ कर चंपारण की याद आ गई। याद आ गए गांधी। गांधी को याद करने के पीछे कई वजह रही। एक तो उनकी जयंती अभी-अभी बीती है। दूसरा अमेरिका में भी बीते साल जब ब्लैक लाइफ़ मैटर के नाम से आंदोलन हुए तो कुछ जगह लोग यहाँ भी गांधी की मूर्ति के आगे धरने पर बैठे थे। ऐसे में घूमने-फिरने के दौरान मुझे भी कुछ जगहों पर गांधी जी की मूर्ति दिखी थी, या यूँ कहें तो एक-आध को तो देखने गई थी। 

आज जब सब गांधी जयंती मना कर आर्यन -आर्यन कर रहें हैं तब भी मुझे गांधी ही याद आ रहें हैं। तो चलिए आज मेरे साथ घूमने के दौरान, यहाँ लगी गांधी की मूर्तियों के दर्शन करें, हो सके तो उनकी शिक्षा को अपने जीवन में उतराने का प्रयास करें। 

*पहली तस्वीर, न्यू यॉर्क के “यून्यन स्क्वेर पार्क” की। यहाँ पार्क में गांधी जी एक मूर्ति लगी है। यह पार्क मैडिसन स्क्वायर गार्डन से 20-30 मिनट की वॉकिंग दूरी पर है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन वही, जहाँ 2014 में मोदी जी पहली बार अमेरिका आए और उनके भाषण को सुनने जाने कहाँ-कहाँ से 15-20 हज़ार भारतीय पहुँच गए थे। उस वक्त हमलोग टेक्सस में रहते थे और संयोग ऐसा की मोदी जी के यहाँ से जाते ही शतेश का नया प्रॉजेक्ट न्यू जर्सी का मिल गया। न्यू जर्सी रहते हुए, न्यू यॉर्क कई दफ़ा जाना हुआ और उसी दरमियान हमें इस पार्क में गांधी दिखे। 



दूसरी तस्वीर , डेल्लास के इर्विंग शहर की है। यहाँ मूव होने के बाद हम घर देख रहे थे रहने के लिए। इसी दरमियान एक दिन घर ढूँढते हुए हमें एक पार्क दिखा। यह घर वाली सोसाइटी के बिल्कुल सामने था। ऐसे में हमने सोचा घर देखने के बाद पार्क में भी थोड़ा घूम लेंगे। वैसे भी होटल जा कर करना ही क्या था। पार्क में घूमते हुए हमारी नज़र गांधी जी की इस मूर्ति पर पड़ी और फिर मालूम हुआ कि यहाँ गांधी जयंती से लेकर, 15अगस्त और 26जनवरी को झंडा भी फहराया जाता है। 




तीसरी तस्वीर , अमेरिका की राजधानी 

वॉशिंगटन, डी॰ सी॰की है। यहाँ इंडीयन एम्बेसी के प्रांगण में भी गांधी जी की मूर्ति लगी है। यह जगह चेरी ब्लोसम के लिए प्रसिद्ध Tidal besin, लिंकन मेमोरियल से 9-10 मीनट की दूरी पर स्थित है 


 

चौथी तस्वीर, विस्कॉन्सिन राज्य के “मिलवाकी” शहर की है। यहाँ के कॉर्ट हाउस के आगे भी गांधी जी की मूर्ति लगी है। यह कॉर्ट हाउस यहाँ के फ़ेमस “पब्लिक मार्केट” से 2-3 मीनट की दूरी और ऑर्ट म्यूज़ियम से कुछ 20-25 मिनट की दूरी पर होगा।


No comments:

Post a Comment