Monday, 6 June 2016

भोजपुरी में मुकेश के प्यार !!!

रश्मि को देख कर मुकेश कहते है -रश्मि सच में तुम सूरज की पहली किरण सी हो।तुम्हारे आने से मेरे जीवन में और प्रकाश भर गया है।तुम्हारी प्यारी स्माइल देख कर मैं सब कुछ भूल जाता हूँ।तुम्हारे घुँघराले बाल ,उफ्फ! क्या जादू करते है।मानों कलेजे पर साँप लोट रहे हो।ईतना सुनते ही रश्मि भड़क उठी।बोली -मुकेश जब तुम्हे तारीफ करनी नहीं आती तो, मत करो ना।बड़े आये कलेजे पर साँप वाले।मुकेश हँसते हुए बोले अरे मै तो मज़ाक कर रहा था।तुम गुस्सा क्यों होती हो ? अच्छा सुनो रश्मि, मैं सोच रहा था -क्यों ना इसबार मैं तुम्हे भोजपुरी में कुछ सुनाऊ।कैसा रहेगा ? रश्मि बोली -मुकेश बाबू मालूम है, शादी को 6 साल हो गए।आज सालगिरह भी है ,पर इसका मतलब ये नहीं कि, तुम मुझे सुबह से पकाना शुरू कर दो।मेहमान आने वाले है।   मुझे बहुत से काम है।मुकेश रश्मि का हाथ पकड़ कर कहते है -अरे सब हो जायेगा।थोड़ा मेरे पास तो बैठो।रश्मि मुश्कुराते हुए पूछी -ये अचानक भोजपुरी वाला आईडिया कहाँ से आया ? मुकेश बोले नहीं मैं सोच रहा था ,हिंदी ,इंग्लिश वाला प्यार बहुत हुआ।फॉर अ चेंज इस बार भोजपुरी में ट्राई करता हूँ।रश्मि बोली ओह गॉड मुकेश, हिंदी ,इंग्लिश ,भोजपुरी ,मराठी प्यार क्या होता है ? ये बोलो इस भाषा में अपनी भावनायें व्यक्त करूँगा।मुकेश :- ठीक है ना रश्मि, वही बात है।तुम समझ गई ना ? और सुनो तुम भी भोजपुरी में जबाब देना।इस तरह आंशी भी सीख जायेगी।रश्मि चौंक कर पूछती है क्या ? प्यार या भोजपुरी ? मुकेश सिर पकड़ लिए-बोले जान मेरी आंशी भोजपुरी सीखेगी।प्यार के लिए अभी वक़्त है।फिर साँस छोड़ते हुए बोले -अब मालूम हुआ जान कोई क्यों अपनी प्रेमिका या पत्नी को कहता है।रश्मि पूछी क्यों भला ,बताओ ? मुकेश थोड़ा झल्ला कर बोले माफ़ करो मुझे।जान लेलो मेरी।कब से मैं एनिवर्सरी को यादगार बनाने का प्लान बना रहा हूँ ,और तुम हो की।रश्मि मुकेश को नाराज होता देख ,उसके गले पर प्यार से झूलने लगती है।कहती है -अच्छा -अच्छा चलो चलो डन।बोलो क्या कहना था तुम्हे ,भोजपुरी में।भाई जब मुनि विश्वामित्र नहीं टीक पाए नारी के आगे, ये तो मुकेश थे:) मुकेश भी नारी के प्रेम के आगे पिघल गए ,कहते है-
ऐ हो रश्मि ,उ जो तोहर बहिनबेटिया है ना ,का नाम है ?
रश्मि :-किसके बारे में पूछ रहे है ?मेरी 75 गो बहिन बेटी है।
मुकेश :-अरे जिसको सरवा ओह साला  ----बीच में टोकते हुए रश्मि गुस्से से कहती है -माइंड योर लैंग्वेज मुकेश।
मुकेश हँसते हुए कहते है- अरे मेरी सुग्गा रानी ,हम गाली थोड़े दे रहे है।तुम्हारे भाई की बात कर रहे थे।यार तुमने बीच में ही टोक दिया।अरे उहे जेकरा के तोहर भाई ना मना कईले रहे लिखे के।उहे लयकिया।जे आय -बाय ,जे बुझाला लिखत रहले।
रश्मि :-ओ उ।बाक महराज ऐसे काहे नहीं पूछे पहले।ऊ तपस्या ना।
मुकेश :-हाँ -हाँ उहे।हम सोचे ओकरा कुछ लिखे के मिल जाई एहि बहाने।देखी ये बार कौन पानी में आग लगाई।
रश्मि :-हम !अच्छा त इस सब इसलिए कर रहे है।
मुकेश :-ना हो करेजा।भोले बाबा के कसम रश्मि -तहरे से त हमार दुनियाँ बा।ये सब तोहरा प्यार ला बा।और तुम्हो की सारा अकील मेरे प्यार के  क्यों -काहे में लगा देती हो।कभी तुमको बुझाया है ,तुम मेरी परान हो ,करेजा का टुकड़ा हो।तुम गुसाती हो तो मन दू कइसन हो जाता है।हम पढ़ने-लिखने वाले लईका है माने का ? हमको प्यार करना नहीं आता है ? रिसर्च करते है बाबू रिसर्च।केमेस्ट्रियो खूब पढ़े है।सब जानते है।बुझी की नहीं?
रश्मि :-हँसते हुए कहती है-अरे हमार अँखिया के पुतरिया ,हमार सोना।हम त मजाक में पूछे थे।
मुकेश :-रश्मि ऐगो बात बताये ?जब हमनी के बियाह तय हुआ था ना ,हम खूब टाइटैनिक वाला गितवा सुनते थे।वही माय हार्ट विल गो ऑन वाला।सुनाये का ?
रश्मि :-आ बाक! उ रहने दे मत सुनाइए।मेहरारू वाला गीत लगता है।हम गाते तो कउनो बातो होता।दोसर सुनाए।
मुकेश :-गाना शुरू करते है -तू का नचबू जे हम कहेम ,तू का भगबू आ पीछे मुड़ के ना देखबू।का तू रोअबू ,हमरा के रोअत देख के -----रश्मि बीच में रोकते हुए।रुको-रुको ,मुकेश क्या हो गया है ? क्या गा रहे हो ?
मुकेश रश्मि को परेशान देख ,हँसते हुए आगे की लाइन गाते है -आई कैन बी यॉर हीरो ,बेबी ,आई कैन किस अवे द पेन।आई विल स्टैंड बाई यू फॉरेवर।यू कैन टेक माय ब्रेथ अवे।----:"एनरिके" के हीरो का भोजपुरी वर्जन रश्मि हा -हा -हा।
रश्मि :-हमार दिल धड़कता।बार -बार धड़कता,बार -बार धड़कता।घबड़ाते हुए मुकेश -क्या हुआ रश्मि ?एवरीथिंग इज आल राईट ?डॉक्टर के पास चले ?रश्मि मुश्कुराते हुए -नो माय डिअर मुकेश -माय हर्ट इज़ बीटिंग ,कीप्स ऑन रिपीटिंग ,आई एम वेटिंग फॉर यू -मूवी "जूली "का भोजपुरी वर्ज़न।मैंने सोचा जब एनिवर्सरी दोनों की तो ,कोई एक क्यों टॉर्चेर करे।सादी के सालगिरह हमनी दोनों को बहुत मुबारक होखो हमारो करेजा ,अंशिया के पापा मुकेश बबुआ।तोहरो के हो उहे का कहाला अंगरेजी में एक जइसन ,हमार रानी ,हमार माई -बाबूजी के पतोह ,हमरा साथे हमेशा रहिए।
माय मोस्ट लविंग कपल रश्मि मासी एंड मुकेश मौसा जी हैप्पी एनिवर्सरी।इस बार भी गिफ्ट के तौर पर ब्लू इंक दे रही हूँ।आपलोग हमेशा खुश रहे।मुझे प्यार देते रहे।

No comments:

Post a Comment