Thursday, 15 December 2016

गुलमोहर ,अमलतास और क्रिसमस ट्री !!!!

क्रिसमस ट्री की चमक -धमक देख के कुछ ऐसे पेड़ याद आ रहे है ,जो बिना किसी सजावट के "स्वर्ग के फूल" की उपाधि पा चुका है।वैसे तो क्रिसमस ट्री को भी "स्वर्ग के वृक्ष" की उपाधि मिली हुई है पर , मेरे "गुलमोहर " की बात ही कुछ और है।आह !वो लाल ,नारँगी ,हल्के पीले फूल।मानो गरमी के दिनों में सूरज मेरे गुलमोहर पर ही उगता हो।पेड़ की ऊचाई की वजह से इन फूलो को ना तोड़ने का मलाल तो रहता पर उसकी कमी इनकी पत्तियाँ पूरा कर देती।कॉलोनी के सारे बच्चे उचक -उचक के फूल तोड़ने की कोशिस करते।जो नीचे खिले फूल होते वो तो टूट जाते ,नही तो पत्तियाँ हाथ में आती।हमलोग उन पत्तियों को तोड़ कर बारिश -बारिश खेलते।कहने का मतलब जब आप गुलमोहर की पत्तियों को अलग -अलग करते है तो ,वे छोटे -छोटे बुँदे की तरह अलग होती है।फिर हमलोग उन्हें जेब में या फ्रॉक में इकट्ठा कर एक दूसरे के ऊपर फेकते और कहते भागो -भागो बारिश हो रही है।आह !कभी वो हल्की हरे रँग की बारिश तो कभी गाढ़े काई रँग की।बारिश ऐसी की सिर्फ मन भींगता और ना पीटने का डर होता।एक और खासियत गुलमोहर की ,मालूम नही इन पेड़ो पर क्यों मधुमक्खी के छत्ते हमेशा ही लगे रहते।शायद ये इन चटक फूलो का कमाल हो कि मधुमक्खियाँ भी इनसे खींची चली आती हो।कॉलोनी में हमेशा मधु इक्ट्ठा करने वाले घूमते रहते।कभी -कभी तो शहद की चोरी भी हो जाती।जब नही होती तो कॉलोनी में सब के यहाँ शहद बाटाँ जाता।
एक ऐसे ही दूसरा पेड़ था ,"अमलतास"का।आह! उसके सुन्दर पीले फूल ,मानो कोई झालर लटका हो पेड़ से।ठीक वैसे ही जैसे हम क्रिसमस ट्री के ऊपर झाड़- फेनूस लगाते है।इसके लंबे डंडीनुमा फल होते है।जिसको हम बच्चे तलवार के रूप में इस्तेमाल करते।इनके फूलो को कान में फसा कर कुंडल बनाते।हमारे लिए इनके फूल और फल ही क्रिसमस गिफ्ट होते।वैसे तो प्रकृति द्वारा बनी हर चीज़ अनमोल है पर ,वो क्या है ना बचपन से जुड़ी यादे ज्यादा अनमोल होती है ,इसलिए भाववश कही न कही तुलना की भावना आ ही जाती है।यहाँ के बच्चों के लिए तो नुकीली पतियों वाला क्रिसमस ट्री ही प्रिय होगा।उसपे लटके हुए नकली चाँद और सितारे ही उनके लिए सुंदरता का पैमाना होंगे।मेरी एक जर्मन दोस्त ने बताया था कि ,क्रिसमस ट्री जीवन की निरंतरता की प्रतिक है।इससे बुरी आत्माये दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
तो कह सकते है हमारी तुलसी मईया जैसी।बस आकार में अंतर।उफ्फ ! पागल लड़की हर बात में तुलना करना जरुरी है क्या ?अरे नही भाई हम तो बस बताए रहे थे।क्या करे मनुष्य का स्वाभाव ही कुछ ऐसे होता है कि ,उसे अपनी चीज़े ही ज्यादा अच्छी लगती है।पर अब तो कॉलनी में ना तो अमलतास दिखा ना ही गुलमोहर की लाइन से पेड़।एक -आध गुलमोहर के पेड़ आधा सूखे हालात में थे ,जो कभी भी अपना दम तोड़ सकते है।क्या वो सब भी खत्म हो जायेंगे।बस उनकी जगह रह जायेंगे उनकी यादे।खैर आप सभी को क्रिसमस की गुलमोहर भरी शुभकामनाये।अमलतास की फूलो और फलो जैसी खुशियाँ,ऊपहार हमेशा आपके जीवन में बनी रहे।

No comments:

Post a Comment