मैंने चिड़िया को
घोंसला बनाते देखा है
मैंने उसे
दाना चुगते
और झट से
आकाश में उड़ते देखा है
मै चाहता हू
कि चिड़िया
मुझे भी
यह सब सिखाये
कि किस तरह
जमीन से
जुड़े रहकर
आकाश में
उड़ा जा सकता है,
कि किस तरह
असीम आकाश में
उड़ने का अहसास
एक घोंसले में
रहकर भी
जीवित रखा जा सकता है।
जैन मुनि क्षमासागर जी की बहुत सी ऐसी कविताये है जिन्हे पढ़ने का सुख मिला।उन्हें समझने और अपने जीवन में लाने की कोशिश मेरी हमेशा रहती है।
No comments:
Post a Comment