Monday, 26 November 2018

पोर्ट रीको के ख़ूबसूरत घर !!!!!

समुद्र तटों के अलावा पोर्ट रीको का दूसरा सबसे बड़ा अट्रैक्शन यहाँ का समृद्ध इतिहास और कला है ।यहाँ के कलरफूल घर ,घरों की बालकनी में झूलते फूल ,नीले -काले पत्थरो से बनी गालियाँ ,गली -गली में रेस्ट्रोरेंट ,आर्ट शॉप,और ख़ूब सारे पेड़ -पौधे आपका हर पल मन मोहते रहते है ।
ओल्ड सैन जुआन में कई सारी चीज़ें है देखने को ।सुबह से शाम तक का वक़्त कैसे बीत जाता है आपको पता भी नही चलता ।शाम को तो और भी रौनक़ हो जाती है ।म्यूज़िक ,डान्स खाना पीना सब आपको किसी ना किसी कोने पर मिल जाएँगे ।सच में लैटिन लोगों से सीखा जा सकता है हर माहौल में ख़ुश रहने का तरीक़ा ।

सबसे पहले मैं आपको यहाँ के फ़ोर्ट लेकर चलती हूँ ।कैस्टीलो सैन क्रिस्टॉबाल 500साल पुराना किला है ।शहर को बाहरी लोगों के हमले से बचाने के लिए ,स्पेनिश लोगों ने मिलकर अटलांटिक ओसन के आगे  एक दीवार खड़ी कर दी ।छः मंज़िला ये किला बाद में नेशनल हिस्टोरिक साइट घोषित हुआ ।इसके हर कोने पर एक एक गार्ड हाउस जैसा बना है ।जिसमें 24घंटे एक गार्ड रहता निरीक्षण को कि कोई हमला करने तो नही आ रहा ।क़िले के नीचे के दो फ़्लोर बंद है ।यहाँ घूमने के लिए दोपहर के बाद जाना ठीक होगा ।कारण अक्टूबर में भी हमारा दम निकल गया था ।आपको सीढ़ियों से ही एक फ़्लोर से दूसरे तक जाना है ।दम निकलने के बाद भी आप घूमना नही छोड़ते इतना ख़ूबसूरत नज़ारा आपके आँखो के आगे होता है ।
जैसा कि मैंने पहले बताया था यहाँ घूमना सस्ता है ।इसकी एंट्री फ़ी मात्र 7डॉलर पर पर्सन ,वो भी इस चार्ज में आप दो दिन घूम सकते है ।दो दिन के साथ दो किला भी ।दूसरा किला यहाँ से लगभग 15-20मीनट वॉकिंग है ।मेरा सुझाव ये है ,अगर आप अकेले है। तो ठीक पर बच्चे के साथ पैदल ना जाए ।शतेश पहले क़िले में हीं थक गये थे ।बोले मैं नही जा रहा ।मैं सत्यार्थ को लेकर निकल पड़ी बोली आप गाड़ी पार्किंग से लेकर क़िले तक 30 मिनट के बाद पहुँचो ।तबतक यही आराम करो ।मेरी जो हालत हुई मैं हीं जानती हूँ ।क़िले का शॉर्ट कट गेट बंद था ,लम्बा घूम कर गई तो वहाँ क़रीब 25/30 सीढ़ियाँ ।मेरी हिम्मत जबाब दे गई और मैं वही बाहर बैठ कर शतेश का इंतज़ार करने लगी ।

क़िले के साथ हीं सैंटा मारिया मैग्डलेना सेमटेरी है ।इस ख़ूबसूरत सेमेटेरी को अटलांटिक ओशन के सामने बनाने का कारण मृत्यु को ख़ूबसूरत दिखाना है ,ऐसा मुझे वहाँ पर खड़े एक गाइड ने बताया ।उसने कई फ़ेमस लोगों के नाम बताए जो यहाँ दफ़न थे और मैं उन्मे से किसी को नही जानती थी ।आप इसे भीतर से भी देख सकते है पर हमारे पास समय कम था ।भीतर जाने के लिए फिर आपको लम्बा पैदल जाना होता ।वैसे आप इसे बाहर से भी अच्छी तरह देख सकते है ।इसके पीछे ग्राउंड है जहाँ लोग पतंग उड़ाने के लिए आते है ।एक छोटा सा बुक स्टोर भी है जो हेरिकेन के बाद सिमट गया है ।
वापस स्ट्रीट पर आते हैं तो एक गली में छतरी टाँग रखी है ,जहाँ फ़ोटो लेने के लिए भीड़ लगी थी ।हम भी उसका हिस्सा बन गए ।उसके आगे ही गवर्नर का महल है ।

आज के अंतिम पड़ाव में कैसे तबाही को ख़ूबसूरती में बदला जाय ये कोई ऑर्ट आउफ़ यूनाइट से सीखे।यौको में हेरिकेन के बाद बहुत से घर तबाह हुए ।कई लोगों के रोजगार बंद हो गए ।ऐसे में यहाँ पर इस ऑर्ट ग्रूप ने लोगों के घरों को ख़ूबसूरत पेंट से सज़ा दिया ।यहाँ जाने की कोई एंट्री फ़ी नही ।आप अपनी इक्षा से लोकल लोगों के घरों से कुछ खाने पीने का ख़रीद ले ।हमने एक लोकल फ़्रूट आइसक्रीम ली थी ।
चलिए आगे अब तस्वीरों के ज़रिए यात्रा पर निकलते हैं -


No comments:

Post a Comment