आज आपसबको लेकर चलती हूँ “अथेना” के मंदिर। अथेना के मंदिर? जी हाँ, यूनानी देवी अथेना के मंदिर।
पार्थेनन मंदिर चलने से पहले इस देवी की कथा बताते चलूँ।
यूनान का राजा ज़्यूस था। बड़ा हीं शक्तिशाली। अपनी शक्ती से उसने एक बहुत ही बुद्धिमान सुंदर कन्या मेटिस को ज़बरन अपनी पत्नी बना लिया। कुछ समय बाद जब मेटिस गर्भवती हुई तो ज्यूस को डर सताने लगा। डर था कि उसके ख़ानदान मे बेटे हीं अपने पिता को गद्दी से उठा फेंकते हैं। कहीं उसे पुत्र हुआ हुआ तो? ऐसे में वो अपनी गर्भवती पत्नी को पानी का बूँद बना कर पी जाता है। कुछ महीनों बाद जब उसके सिर में दर्द होने लगता है तो, वो अपने सिर के एक हिस्से को फाड़ डालता है। ऐसे में उसमें से एक कन्या अस्त्र-शस्त्र के साथ निकलती है। यहीं वो कन्या है जो यूनान की कुलदेवी बनी। कहते हैं यें आजीवन अविवाहित रही इसलिए इनके मंदिर का नाम “पार्थेनन” दिया गया। यूनान में पार्थेनन का मतलब कुँवारी कन्या का कक्ष होता है।
अमेरिका में एकलौती इस तरह की मंदिर नश्वील में है। इसलिए इस शहर को “अथेंस औफ द साउथ” कहते है। वैसे तो “नश्वील” को “म्यूज़िक सिटी” भी कहते हैं। यहाँ ही सबसे पहले “गरंड ओले ओपर हाउस” यानी रेडीयो शो शुरू हुआ था। इसके अलावा “कंट्री म्यूज़िक हौल औफ फ़ेम” संगीत का एक बड़ा सा म्यूसियम है। कई छोटे-छोटे म्यूज़िक हौल है, साथ ही डाउनटाउन में रंगीन दीवारों के साथ एक पुल भी है जो युद्द में शहीद सैनिकों की याद में बनाया गया है।
खाने-पीने के भारतीय दुकाने पास नही। आपको डाउनटाउन से बाहर आना होगा इसके लिए। साथ हीं आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा, यहाँ चरसी लोग ज़्यादा दिखे मुझे। रोड के किनारे कोई भी एक म्यूज़िक इंस्ट्रमेंट लिए, हेल्प का बोर्ड लगाए। तो कुछ एक दूसरे के पीछे दौड़-भाग करते हुए।
शतेश गाड़ी चला-चला कर वे थक गए थे। हम एक कोफ़ी शोप पर पहुँचे। वहाँ चेक किया तो रेडीयो हौल में आज कोई प्रोग्राम नही था। म्यूज़िक म्यूज़ियम जाने का प्लान हुआ पर लोगों के कोम्मेंट देखे कि बच्चों के साथ जाना ठीक नही। ऐसे में शतेश बोले मैं और सत्यार्थ यहीं कोफ़ी शोप में रुकते है। तुम जाओ कम से कम बाहर से हीं देख आओ।मैं चल पड़ी। आधे घंटे में सब निपटा कर वापस पुत्र और पिया के पास।
पर एक अफ़सोस रह गया कि कोई शो नही देख पाई यहाँ तक आ कर भी।
No comments:
Post a Comment