Monday, 29 April 2019

पिक्चर रॉक मिशिगन!!!!!

आज की यात्रा “पिक्चर रॉक” मिशिगन की। अमेरिका -कनाडा बोर्डर के नज़दीक, अपर पेनिनसुला में स्थित ये सुंदर पहाड़ आपको कल्पनाओं की दुनियाँ में ले जाएँगे। ख़ूबसूरती ऐसी की लेक सूपेरीयर भी इसके आगे फीका लगा मुझे। वैसे ये पहाड़ इसी लेक के किनारे हीं स्थित है। लेक सूपेरीयर विश्व का सबसे लंबा फ़्रेश वाटर लेक है, साथ ही ये अपनी गहराई के लिए भी प्रसिद्ध है।

पिक्चर रॉक को देखने के लिए आपको या तो बोट या फिर कायाक का सहारा लेना होगा। कायाकिंग आप तभी करें जब आप किसी ग्रूप के साथ हों या फिर आपके साथ एक्सपर्ट हों, ऐसा यहाँ लिखा गया है। वैसे तो यहाँ आप पुरे साल जा सकतें हैं, पर ठंड में झील के जम जाने से बोट टूर वैगरा बंद हो जाती है।

यहाँ जाने के लिए बोट, आप “पिक्चर रॉक लेक सोर “ के पास से लें सकतें है। दो-तीन हीं क्रूज चलतीं हैं और वो भी सिर्फ़ तीन राउंड। सुबह11बजे ,2बजे और शाम के 5 बजे आख़री क्रूज। पुरा टूर ढाई से तीन घंटे का होता है। अगर आपके साथ बच्चें हैं तो कुछ खाने-पीने का समान साथ रख लें। साथ ही एक पतला जैकेट या स्वेटर, कारण बीच-बीच में ठंडी हवाएँ चलनी लगतीं है। बोट पर आपको सिर्फ़ पानी और कोक ही मिलेगा वो भी ख़रीदना होगा।

हमने सुबह 11बजे का क्रूज लिया था। क्रूज के लिए भी आपको थोड़ा पहले जाना होगा नही तो टिकेट बिक जाती हैं। ओनलाइन टिकेट बुकिंग का साधन नही है। हमने तो फ़ोन करके टिकेट बूक किया था। टिकेट की क़ीमत पर पर्सन 38डोलर और दो साल तक के बच्चे का एक डोलर।

इस रॉक की ख़ासियत ये है कि, ये आपको एक पेंटिंग सी दिखती है। कई सारे मिनरलस जैसे लोहा ,कौपर, मैग्निज, लिमोनाइट की वजह से इनका रंग लाल, नारंगी, भूरा, काला और सफ़ेद का मिश्रण है।आपको गाइड बताते जाता है कि, ये इस आकृति का पहाड़ है ये उस आकृति का पर मैं तो जाने क्या -क्या कल्पना कर रहीं थी। मुझे तो जाने क्या-क्या दिख रहा था।

इसकी दूसरी तरफ़ एक 1868ई का बना लाईट हाउस है जो हरिकेन में टूट गया था पर फिर से इसकी मरम्मत हुई।साथ ही लेक के किनारे को ही कहीं -कही बीच का रूप दे दिया गया है। ट्रेल और ट्रैकिंग भी कई लोग कर रहें थे।

इस ट्रिप पर भी हमने एक जोड़े को शादी करते देखा। पहाड़ की चोटी पर शादी करते जोड़े को देख गाइड ने मज़ाक़ में कहा भी कि, यहाँ कई लोग शादी के लिए आतें है ताकी उनकी शादी इस पहाड़ सी मज़बूत और सुंदर बनी रहे पर पहाड़ भी तो नेचुरल कौज से टूटते हीं रहते हैं।

No comments:

Post a Comment